भिण्ड, 25 नवम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में निकलने वाली प्रदूषण व हानिकारक राख फेंकने पर रोक होने के बावजूद भी फिडेलिटी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कंपनी से निकलने वाली हानिकारक राख को कहीं रोड के बगल से तो कहीं खेतों में फैंका जा रहा है। जिसका कारण आवागमन करने वाले लोगों और आस-पास रहने वालों को काफी समस्या पैदा कर रहा है। हवा के चलते ही राख उड कर लोगों की आंखों और सांस के जरिए अंदर जाने से आंखों और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो सकती है। हवा के चलते हानिकारक के उडने से पूरा वातावरण प्रदूषित हो रहा है। लोगों को गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बना हुआ है। नजदीक ही स्थित गांव लाचूरापूरा के लोगों को इस समस्या से काफी जूझना पड रहा है, कंपनी संचालक को इस बारे में जानकारी दी तो कंपनी एचआर हेड ने यह कहकर टाल दिया कि कंपनी अभी चालू नहीं है, जबकि राख इसी कंपनी में से डाली जा रही है, कंपनी के आस-पास चारों तरफ बाहर खुले में राख फैली हुई है। कंपनी संचालक अपनी मनमर्जी कर खुले आवागमन वाले रास्ते में राख को फेंका जा रहा है।