ओपीडी ड्यूटी से अनुपस्थित चार चिकित्सकों को दिया नोटिस
24 घण्टे के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश
भिण्ड, 25 नवम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड की ओपीडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष नैक्या, डॉ. हिमांशू बंसल, पीजीएमओ, डॉ. टीएन सोनी, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि उपाध्याय ओपीडी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। जबकि सभी की ओपीडी ड्यूटी थी, जिसमें सभी को ओपीडी में बैठकर कार्य करना चाहिए था। उक्त लापरवाही से ओपीडी में आए मरीज एवं उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पडा। इस प्रकार ड्यूटी से अनुपस्थित रहना मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1966 नियम 3 के उपनियम-1 के खण्ड (1) (2) (3) के अनुरूप न होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष नैक्या, डॉ. हिमांशू बंसल, पीजीएमओ चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीएन सोनी, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि उपाध्याय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि आप सभी अपनी-अपनी ड्यूटी से क्यों अनुपस्थित थे। इस संबंध में सभी अपना-अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, क्यों न आपके विरुद्ध मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10(4) के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाए। यदि आपका उत्तर समय सीमा में प्राप्त नहीं हुआ तो यह मानकर कि आपको अपने पक्ष में कुछ नहीं कहना है या संतोषप्रद न होने की दशा में एक पक्षीय निर्णय लेते हुए कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।