भिण्ड, 25 नवम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत कटरा मोहल्ला मौ में एक युवक को जहरीले कीडे में काट लिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान जेएएच अस्पताल ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मौ थाने में पदस्थ सउनि पंचम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच जून को कटरा मोहल्ला मौ निवासी नरेश पुत्र जगदीश बघेल उम्र 28 साल को घर में किसी जहरीले कीडे काट लिया था, उसका उपचार जेएएच अस्पतल ग्वालियर में चल रहा था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।