खेत से मोटर साइकिल चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 25 नवम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पडरिया में एक खेत से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी ग्यासीराम पुत्र बेदरी कुशवाह उम्र 60 साल निवासी ग्राम गडरौली बेहट, जिला ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत शुक्रवार को वह ग्राम पडरिया स्थित अपने खेत पर गया, जहां उसने अपनी डिस्कवर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.जेड.0845 को खडी कर दी और खेत में काम करने लगा। तभी कोई अज्ञात चोर उसकी मोटर साइकिल चुरा ले गया।