मोबाइल पर धमकी देना पडा भारी, मामला दर्ज

भिण्ड, 25 नवम्बर। विधानसभा चुनाव होने के बाद चुनावी रंजिश के मामले सामने आ रहे हैं। लहार में चुनाव के एक दिन पहले वार्ड क्र.15 में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की मारपीट की गई थी। इस मामले में नया एंगल सामने आया है।
जानकारी के अनुसार विगत दिवस शोसल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा मण्डल के अध्यक्ष विनोद खटीक को धमकाने व जान से मारने धमकी दी गई। अजा मोर्चा मण्डल के अध्यक्ष द्वारा इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। जिसको लहार पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। आवेदन में फरियादी विनोद खटीक ने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमारे मोबाइल नंबर पर फोन लगाया और वार्ड क्र.15 में हुई मारपीट का हवाला देते हुए गाली गलौच कर शरीर में पीतर (कारतूस) भरने की धमकी दी गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लहार ने मामला दर्ज कर लिया है।