मालनपुर में आयोजित रामलीला में हुआ सीता हरण की लीला का मंचन

भिण्ड, 24 नवम्बर। ब्रज पब्लिक स्कूल के खेल मैदान भारतीय स्टेट बैंक वाली गली मालनपुर में आयोजित रामलीला में शुक्रवार की रात्रि में कलाकारों ने सीता हरण की लीला का मंचन किया।
रामलीला में भगवान श्रीराम भाई लखन के साथ पंचवटी पर बैठे थे, उसी समय रावण की बहन सूपर्णखां ने श्रीराम से शादी का प्रस्ताव रखा। श्रीराम ने कहा कि हमारी तो शादी हो गई है, छोटे भ्राता लखन से जाकर बात कर लो। जब सूपर्णखां लक्ष्मण के पास पहुंची तो उसके शब्द सुनकर लक्ष्मण क्रोधित हो गए और उन्होंने शूपर्णखां के नाक-कान काट लिए। जब यह हाल सूपर्णखां ने खर-दूषण को सुनाया तो वे राम-लक्ष्मण से युद्ध करने गए, लक्ष्मण और श्रीराम ने खर-दूषण का वध कर दिया। इसकी खबर लेकर सूपर्णखां अपने भाई रावण के पास पहुंची तो रावण ने छल से माता सीता का हरण कर लिया। सीता हरण होने के बाद श्रीराम सीता जी के वियोग में रोने लगे। इस दृश्य को देखकर पण्डाल में बैठे दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इस अवसर भाजपा युवामोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, मालनपुर के पार्षद एवं ब्रज पब्लिक स्कूल संचालक मनोज शर्मा, कृष्ण मुरारी मिश्रा, सुरेन्द्र कांकर, रामबाबू शर्मा, उदयभान पाराशर, कमलेश शर्मा, धर्मवीर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।