भिण्ड, 24 नवम्बर। लोग बच्चों के जन्म दिवस पर जमकर फिजूल खर्ची करते हैं और महंगे-महंगे होटलों में दावत देते हैं, लेकिन मालनपुर निवासी राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक रजक ने अपनी बिटिया का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। उन्होंने फिजूल खर्च करने की बजाय गौ वंश के लिए गुड और अजवाइन के लड्डू बनवाएं एवं गरीब निराश्रित लोगों को खाना खिलाया। उनके इस पुनीत कार्य में मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. संतोष सिंह यादव एवं पशु प्रेमी बंटू ढाबा संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू, पत्रकार बृजेन्द्र पाल बंसल, गौ रक्षक आकाश धाकड, सचिन राजपूत, विजय राजपूत, अमित कुशवाहा, छोटू गुर्जर एवं विक्की गुर्जर ने अपने हाथों से राजमार्ग पर विचरण कर रहे गौवंश को गुड-अजवाइन के लड्डू खिलाए और संगठन द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।