अज्ञात वाहन की टक्कर से चचेरे भाईयों की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 24 नवम्बर। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्लेहडा एवं पुर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो चचेरे भाईयों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सूरजभान पुत्र सिरनाम सिंह जाटव निवासी ग्राम डगर थाना बरासों ने पुलिस को बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात्रि में उसका पुत्र रवि जाटव उम्र 22 साल एवं भतीजा नागेन्द्र पुत्र रामसनेही जाटव उम्र 23 साल अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.बी.9634 पर सवार होकर घर बापिस लौट रहे थे, तभी ग्राम अम्लेहडा एवं पुर रोड पर अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराकर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।