मतगणना अभिकर्ता, टेबुलेशन एवं सीलिंग टीम का प्रशिक्षण 25 को

भिण्ड, 24 नवम्बर। भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा की मतगणना संपन्न कराने के लिए शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में 25 नवंबर को मतगणना अभिकर्ता, टेबुलेशन टीम एवं सीलिंग टीम का नोडल प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना केन्द्र पर नियुक्त गणना अभिकर्ताओं के कर्तव्य, मतगणना केन्द्र पर टेबुलेशन की प्रक्रिया एवं कंट्रोल यूनिट की सीलिंग, डाक मतपत्र की सीलिंग एवं ईटीपीव्हीएस की सीलिंग आदि बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शा. एमजेएस महाविद्याालय भिण्ड में 25 नवंबर को सभी विधान सभा क्षेत्रों के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रथम पाली दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक, टेबुलेशन टीम को द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक एवं सीलिंग टीम को तृतीय पाली शाम चार बजे पांच बजे तक राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।