भिण्ड, 23 नवम्बर। भिण्ड जिले के लहार नगर में खाद भी विक्रेताओं की दुकानों पर प्रशासन का काई ध्यान नहीं है। इन दुकानों पर किसानों को खुलेआम अमानक बीज एवं खाद्य बेचकर ठगा जा रहा है। किसानों को शासकीय संस्थाओं पर डीएपी खाद समय पर उपलब्ध न होने के कारण मजबूर होकर किसानों को बाजार में प्राइवेट दुकानों से खाद कर करना पड रहा है। दुकानदार किसानों को अमानक बीज एवं खाद खुलेआम खपा रहे हैं, किस को इतना अनुभव नहीं रहता है कि कौन सा खाद भी अमानक है या कौन सा मानक है। जो दुकानदार दे देता है वही बेचारा किसान खरीद कर ले जाता है और अपने खेतों में दवाई कर देता है। इसलिए प्रशासन को चाहिए की खाद बीज एवं दवा विक्रेताओं पर गौर कर निरीक्षण किया जाए और दुकानदारों को निर्देशित किया जाए कि किसानों को उचित रेट में खाद बीज उपलब्ध कराया जाए।
बाजार में इस समय डीएपी खाद खुलेआम 1600 से लेकर 1700 में बेचा जा रहा है। उसकी भी असली होने की कोई गारंटी नहीं है। कृषि विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया था कि समूचे जिले में कहीं भी नकली खाद बीज विक्रय नहीं किया जाएगा। इसकी नियमित अधिकारी मॉनिटरिंग करें और ऐसी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करें। मगर कार्रवाई न करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी दुकानदारों से समझौता कर खुलेआम अमानक खाद बीज किसानों को खपाया जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि यह समय गेहूं की बुवाई का चल रहा है, डीएपी खाद सहकारी संस्थाओं पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसान समय पर बुवाई करने के लिए असली खाद खरीद सके।