भिण्ड, 22 नवम्बर। मालनपुर नगर ब्रिज पब्लिक स्कूल का खेल मैदान भारतीय स्टेट बैंक वाली गली में आयोजित रामलीला में मंगलवार की रात्रि में रामकृष्ण रामलीला कला मण्डल के कलाकारों ने भरत मिलाप की लाला का मंचन किया। यहां भगवान श्रीराम मुनि भेश में माता सीता, अनुज लक्ष्मण के साथ विराजमान थे। इसी दौरान राजगुरू एवं माता के साथ भरत, श्रीराम जी को मनाने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पिता दशरथ के निधन की खबर सुनाई तो भगवान श्रीराम की आंखें नम हो गईं, उसके बाद भरत ने भगवान राम से अयोध्या वापसी का आग्रह किया, जिसे श्रीराम ने अस्वीकार कर दिया। भरत ने कहा कि उनकी राजा बनने की कभी भी इच्छा नहीं रही, हमारे राजा आप ही हैं, माता ने भी भगवान से वापसी का आग्रह किया, लेकिन भगवान ने पिता को दिए वचनों का हवाला देकर अयोध्या वापस चलने से इनकार कर दिया। इसके बाद भरत जी ने भी एक प्रतिज्ञा ले ली कि जब तक श्रीराम अयोध्या वापस नहीं आएंगे, तब तक उनके चरण पादुका राजगद्दी पर रख कर राज्य का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर ग्वालियर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच सुरेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, सुरेन्द्र कक्कड, कमल किशोर, टीटीआई तिवारी, तसीलदार बघेल आदि मौजूद रहे।