रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई फायरिंग, 14 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 22 नवम्बर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जग्गा का पुरा आरोली में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज, मारपीट तथा फायरिंग हुई। पुलिस ने दोनों फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल 14 आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 336, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष के फरियादी वलवीर सिंह पुत्र पंचम सिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम शिवरचरन का पुरा आरोली ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण सुनील उर्फ गोलू गुर्जर, अरूण गुर्जर, विनोद गुर्जर, संजय सिंह गुर्जर, रामनिवास सिंह गुर्जर, कृपाल सिंह गुर्जर निवासीगण जग्गा का पुरा आरोली ने उसे गांव के आम रास्ते पर घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फयार कर दिया जिससे उसका जीवन संकट में पड गया। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी महेन्द्र सिंह पुत्र आशाराम गुर्जर उम्र 52 साल निवासी ग्राम जग्गा का पुरा आरोली को पुलिस ने बताया कि आरोपीगण बलवीर सिंह गुर्जर, अजयपाल सिंह गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, रामपुत्र सिंह गुर्जर, पुरुषोत्तम सिंह गुर्जर, विश्वनाथ प्रताप सिंह गुर्जर, जयभान सिंह गुर्जर, जितेन्द्र सिंह गुर्जर निवासीगण जग्गा का पुरा आरोली उसके घर में घुसकर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से फायर कर दिया, जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड गए।