भिण्ड, 22 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मद्देनजर आठ अपराधियों पर 34 हजार के इनाम घोषित किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराधी को बंदी कराने की सही सूचना देने, बंदी करवाने पर संबंधित व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा।
थाना मौ में विभिन्न धाराओं में अपराधी अलीशेर पुत्र तोता खां, दिलवर पुत्र चांद खां, मुकेश खां बंजारा निवासीगण बडाहार, थाना चिरोर, जिला मैनपुरी, फरीद पुत्र गूंगा खान बंजारा निवासी घुरई, थाना दन्नाहार, जिला मैनपुरी उप्र पर पांच-पांच हजार रुपए, थाना कोतवाली में महेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह राजावत निवासी ग्राम सरसई थाना नयागांव जिला भिण्ड पर पांच हजार रुपए एवं थाना लहार अंतर्गत रामू उर्फ रामसिंदूर सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह गुर्जर, रंजीत सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह गुर्जर, शकुंतला देवी पत्नी रविन्द्र सिंह गुर्जर निवासीगण ग्राम पर्रायच थाना लहार पर तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।