जामना हनुमान सरकार पर श्रीमद भागवत एवं विष्णु महायज्ञ 24 से

प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य कराएंगे कथा का रसपान

भिण्ड, 21 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध जामना वाले हनुमान जी सरकार पर संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं विष्णु महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 24 नवंबर शुक्रवार को गणेश पूजन, कलश यात्रा के साथ कथा की शुरुआत होगी और समापन 30 नवंबर गुरुवार को होगा। हवन पूजन व भण्डारा एक दिसंबर को होगा। मन्दिर कमेटी ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी, जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज, गौरी गोपाल आश्रम, श्रीधाम वृंदावन के मुख से कथा का रसपान कर अपना जीवन को सफल बनाएं।