भिण्ड, 20 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के मतदान दल क्र.314 के मतदान केन्द्र क्र.71 किशूपुरा नं.तीन के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.एक एवं दो द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना एवं अनुशासनहीनता पर मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 04 के उपनियम 9(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में माध्यमिक शिक्षक सतीश कुमार सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक योगेन्द्र सिंह बंसल का मुख्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड तथा एमपीडब्ल्यू पंकज जयंत का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड नियत किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के मतदान केन्द्र क्र.71 किशूपुरा नं.तीन पर मतदान दल क्र.314 पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार सिंह माध्यमिक शिक्षक शा. कन्या उमावि मौ, मतदान अधिकारी क्र.एक पंकज जयंत एमपीडब्ल्यू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा मतदान अधिकारी क्र.दो योगेन्द्र सिंह बंसल प्राथमिक शिक्षक शा. उत्कृष्ट उमावि गोहद की ड्यूटी लगाई गई थी। उक्त मतदान अधिकारी क्र.एक, दो एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण मतदान की प्रक्रिया दूषित हुई, इस कारण आयोग द्वारा 21 नवंबर को पुर्नमतदान कराए जाने का निर्णय लिया गया।