भिण्ड, 19 नवम्बर। श्याम कीर्तन मण्डल द्वारा रविवार को मौ नगर में नया बस स्टैण्ड के स्थित बगिया में भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर के छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग आदि कई लोग शामिल हुए।
शर्तों का उल्लंघन करने पर जिला बदर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरहद निवासी अपराधी द्वारा शर्तों का उल्लंघन करने पर पुलिस उसके विरुद्ध धारा 188 भादंवि, 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मेहगांव थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुमन धाकड ने जानकारी देते हुए बताया कि बरहद गांव निवासी आरोपी लला उफ प्रभात किशोर पुत्र हरनारायण दुबे को जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर के आदेश दिए गए थे, किंतु आरोपी ने आदेश की शर्तों का उल्लंघन किया था। जिससे उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।