चुनाव को प्रभावित करने पर अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त

भिण्ड, 16 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने के कारण शासकीय प्राथमिक विद्यालय भांपर तहसील लहार के अतिथि शिक्षक शुभम सिंह कौरव की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा शुभम सिंह कौरव अतिथि शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय भांपर तहसील लहार के विरुद्ध प्रस्तुत शिकायत के क्रम में एवं लहार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं शिकायतों के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय भांपर तहसील लहार में पदस्थ अतिथि शिक्षक शुभम सिंह कौरव की विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने के कारण अतिथि शिक्षक के पद पर सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।