पालतू श्वान ने महिला को काटा, मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 16 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंगदपुरा में खेत में काम कर रही महिला को पालतू श्वान ने काट लिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट श्वान के मालिक के विरुद्ध धारा 289 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया प्रीती पत्नी दिलीप सिंह जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम मंगदपुरा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को वह अपने खेत पर काम कर रही थी, तभी गांव के ही निवासी शशि ने अपना श्वान मेरे खेत में छोड दिया। जिसमें मेरी पिडली में काट लिया।