ऑटो और ई रिक्शा चालकों के फूलमाला पहनाकर लिया आशीर्वाद
भिण्ड, 15 नवम्बर। मप्र में विधानसभा चुनाव जोरों पर है, प्रदेशभर में प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयासरत हैं। एक ओर जहां प्रदेश और राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव समर में रात-दिन एक कर रहे हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। उसी क्रम में भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अनिल शर्मा मैदान में उतरे हैं और मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं, इसका मुख्य कारण है उनका दिलखुश अंदाज में अपने लिए जनता से समर्थन मांगा जाना।
निर्दलीय प्रत्याशी अनिल शर्मा ने ऑटो और ई रिक्शा चालकों को फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद लेते हुए अपना प्रचार किया। साथ ही उन्होंने सभी ऑटो और ई रिक्शा चालकों को कहा कि वो उनके लिए ऑटो स्टेण्ड के लिए आवाज उठाएंगे।