गोहद भाजपा प्रत्याशी आर्य के जनसंपर्क में उमडा जनसैलाव
भिण्ड, 15 नवम्बर। गोहद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य द्वारा बुधवार को महाजनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क पार्टी कार्यालय नया बस स्टैण्ड से आरंभ हुआ और गोलम्बर तिराहा, गंज बाजार, कन्या विद्यालय, सती बाजार, पान वाली गली, सदर बाजार, इटायली गेट, नया बस स्टेण्ड, गोहद चौराहा, ग्वालियर रोड, भिण्ड रोड, स्टेशन रोड पर समापन हुआ। जनसंपर्क में जनसैलाब उमड पडा, नगर में स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा की गई और फलों से भी तोला गया। साथ ही नींबू मिर्ची की माला भी पहनाई गई। जनसंपर्क में इतनी तादात में लोगों की भीड थी कि अगर यह भीड बोट में तब्दील हो जाए तो लालसिंह सिह आर्य की जीत पक्की हो जाए।
जनसंपर्क में उमडे जनसैलाब को संबोधित करते हुए लालसिंह आर्य ने कहा कि गोहद हमारा घर है और यहां की जनता हमारा परिवार है। इस विधानसभा को सजाने संवारने का जिम्मा हमारा है। आपने दो माह कमरतोड मेहनत कर भाजपा को जीत के पास पहुंचाया है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। दो दिन अपने बूथ पर रहकर बूथ को मजबूत करें, आपके सम्मान, सुरक्षा व विकास की गारंटी हमारी है। वहीं केबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त रणवीर जाटव ने कहा कि पिछली भूल ने हमारे गोहद के विकास को अवरुद्ध कर दिया, हमें भूल दुबारा नहीं करनी है, लालसिह आर्य में क्षमताएं हैं और वो कद्दावर नेता हैं, वो गोहद के विकास को गति प्रदान करेंगे।