भिण्ड, 15 नवम्बर। जिले के आलमपुर थाना अंतर्गत छत्रीबाग पर संचालित चाय-नाश्ते की एक दुकान में बीती रात आग लग जाने से दुकान में रखे सिलेण्डर में ब्लास्ट हो गया। जिससे टीन के टुकडेे दूर-दूर तक उचट कर गिरे और दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार आलमपुर के वार्ड क्र.पांच निवासी मुकेश पुत्र रामसेवक अहिरवार छत्रीबाग पर लोहे के ठेले में दुकान संचालित करते हैं। भाईदौज और रतनगढ मेला के मद्देनजर उन्होंने दुकान में अतिरिक्त सामान रखा था। बीती देर रात गश्त पर निकली आलमपुर पुलिस थाने की डायल 100 ने दुकान से धुंआ निकलता देख दुकान के बाहर लिखे नंबर पर फोन लगाकर मुकेश को सूचना दी। जिसके बाद दुकान पर पहुंचे मुकेश जब तक दुकान खोलते तब तक तेज धमाके के साथ दुकान में रखे सिलेण्डर में ब्लॉस्ट हो गया और दुकान की चादर के टुकडे दूर-दूर तक फैल गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर निकल आए और मुकेश के साथ मिलकर दुकान में लगी आग को बुझाया। इसमें लगभग 50 हजार का नुकसान होना बताया गया है। इसके बाद मुकेश ने आलमपुर पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। दुकान के अगल-बगल से मकान न होने से गनीमत रही कि गंभीर घटना घटित नहीं हुई। अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था, क्योंकि दुकान के एक तरफ शराब की दुकान और दूसरी तरफ ऑटो पार्ट्स की दुकान संचालित होती हैं।