दुर्घटनाओं दो युवकों की मौत

भिण्ड, 15 नवम्बर। जिले के आलमपुर एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आलमपुर थाना पुलिस को फरियादी गजराज पुत्र शीतल सिंह परिहार निवासी छोटी चिरगांव, जिला झांसी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में उसका भाई कमलेश परिहार कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-भाण्डेर रोड पर ग्राम खूजा के पास हीरोहोण्डा पेशन प्रो मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.टी.7889 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं गोहद चौराहा थाना पुलिस को पवन पुत्र रतन सिंह जाटव उम्र 35 साल निवासी हरगोविन्द पुरा गोहद चौराहा ने सूचना दी कि सोमवार की रात्रि में उसका भाई इन्द्रवीर जाटव उम्र 32 साल कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड ग्वालियर हाईवे रोड पर पंचर की दुकान के पास गोहद चौराहा पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।