भिण्ड, 15 नवम्बर। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। शहर कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आशीष पुत्र किशोर कुमार मिश्रा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि डिम्पल पत्नी वैभव चतुर्वेदी उम्र 30 साल ने बुधवार को अपरान्ह अपने मायका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने पिता के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया और प्रकरण में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।