आचरण संहिता के उल्लंघन पर नपा का कर्मचारी सेवा से पृथक

भिण्ड, 15 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन करने पर भिण्ड नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मनीष सिंह कुशवाह को सेवा से पृथक कर दिया है। कलेक्टर ने पूर्व में ही इस संबंध में आदेश जारी कर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोई भी कर्मचारी ऐसा कोई भी काम नहीं करे, जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो।

बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध, एसडीएम को दिए को दिए निर्देश

भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, लहार मेहगांव एवं गोहद को विधानसभा निर्वाचन बल्क एसएमएस के प्रतिबंध के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देश को भेजकर निर्देशों का अध्ययन कर समय-सीमा में पालन कराने को कहा है।