107 अभ्यर्थियों ने 14 नवंबर तक दो करोड 83 लाख 75 हजार 444 रुपए का व्यय बताया
भिण्ड, 15 नवम्बर। वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं नोडिल अधिकारी व्यय लेखा जिला पंचायत भिण्ड ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत भिण्ड जिले की पांच विधानसभा में चुनाव लडने वाले 107 अभ्यर्थियों ने अपना व्यय लेखा तृतीयवार 14 नवंबर को अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया।
जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्र.नौ अटेर के अंतर्गत चुनाव लडने वाले कुल 38 प्रत्याशियों द्वारा 56 लाख 56 हजार 633 रुपए का व्यय होना बताया गया। विधानसभा क्षेत्र क्र.10 भिण्ड के अंतर्गत चुनाव लडने वाले 24 प्रत्याशियों द्वारा 57 लाख 403 रुपए का व्यय होना बताया गया। विधानसभा क्षेत्र क्र.11 लहार के अंतर्गत चुनाव लडने वाले 15 प्रत्याशियों द्वारा 69 लाख 11 हजार 918 रुपए का व्यय होना बताया गया। विधानसभा क्षेत्र क्र.12 मेहगांव के अंतर्गत चुनाव लडने वाले 15 प्रत्याशियों द्वारा 62 लाख 82 हजार 952 रुपए का व्यय होना बताया गया। विधानसभा क्षेत्र क्र.13 गोहद के अंतर्गत चुनाव लडने वाले 15 प्रत्याशियों द्वारा 38 लाख 23 हजार 538 रुपए का व्यय होना बताया गया। पांचों विधानसभा के सभी अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। उक्तानुसार जिला भिण्ड अंतर्गत कुल पांच विधानसभा में चुनाव लडने वाले 107 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नवंबर तक कुल दो करोड 83 लाख 75 हजार 444 रुपए का व्यय होना बताया गया।