भिण्ड, 14 नवम्बर। जिले की गोहद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, पहले भी विरोधाभास के वीडियो सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार मौ नगर के वार्ड क्र. एक लोहार पुरा बस्ती की तरफ प्रचार करने गए लालसिंह आर्य को जनता ने खदेडते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने आर्य का बचाव करते हुए उन्हें भीड से बाहर निकाला।
भारतीय जनता पार्टी की प्रथम सूची में भिण्ड की गोहद विधानसभा से अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य को टिकट दिया गया था, राजनीतिक जानकारों की माने तो भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में जहां-जहां भाजपा कमजोर थी वहां टिकट घोषित किए थे, जिसमें भिण्ड की गोहद विधानसभा भी शामिल थी। कुल 39 प्रत्याशियों की सूची जारी हुई थी जिसमें लालसिंह आर्य का भी नाम था, पार्टी ने इन सभी प्रत्याशियों को पहले टिकट इसलिए दिया था ताकि वह अपनी सीट पर होने वाले विरोधाभास को रोक-सके और जनता के बीच समन्वय बनाकर भारतीय जनता पार्टी के खाते में कमजोर सीट पर चुनाव जीतकर बढत दिलवा सकें।
लेकिन भिण्ड की गोहद में ऐसा होता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है और अब तो वोट डालने के कुछ दिन ही बाकी बचे हैं लेकिन ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ विरोध के स्वर गूंज रहे हैं। जहां जनता द्वारा उन्हें प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री लालसिंह को खदेडा गया है, इससे कहीं न कहीं प्रत्याशी के प्रति जनता का रोष साफ जाहिर होता है। हालांकि पूरे मामले पर कांग्रेस हमलावर है और कांग्रेस का कहना हैं कि जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत नाजुक है, भारतीय जनता पार्टी के 18 वर्ष के कुशासन को जनता नकार रही है।
जनाधार से बौखला गई है कांग्रेस : आर्य
गोहद विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य द्वारा मौ कस्बे के वार्ड क्र.एक लुहारपुरा में किए जा रहे जनसंपर्क में हुए विवाद पर कांग्रेस पर षड्यंत्र का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी, मप्र की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण प्रदेश में भाजपा की लहर है, जिसके चलते मप्र में भाजपा की सरकार बन रही है। मुझे गोहद विधानसभा में अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे कांग्रेस बौखला गई है, वो षड्यंत्र रचा रही है। मौ कस्बे में लुहारपुरा में जनसंपर्क के दौरान अभूतपूर्व स्वागत किया गया, जिससे कांग्रेस बौखला गई, जिसके चलते आदतन अपराधी पूर्व में जिलाबदर रह चुके राजेन्द्र हांडा ने अपने बेटों के साथ जनसंपर्क में व्यवधान किया। यह कांग्रेस का षड्यंत्र है, मोटर साइकिल पर कांग्रेस के झण्डे व नंबर प्लेट पर लगा कांग्रेस प्रत्याशी का स्टीकर रखे थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।