मैंने कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं की : चौ. राकेश सिंह

कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह ने ऊमरी में जनसंपर्क कर सभा को किया संबोधित

भिण्ड, 13 नवम्बर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने सोमवार को क्षेत्र के ऊमरी कस्बे में जनसंपर्क के दौरान सभा को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने उनका मुकुट पहना कर भव्य स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह ने कहा कि भिण्ड की जनता जनार्दन ने मुझे 27 साल की उम्र में विधायक चुना था। मैंने कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं की, अपने क्षेत्र के विकास और क्षेत्रवासियों के सहयोग के साथ सकारात्मक राजनीति में भरोसा रखा। विकास के लिए अस्पताल मे आईसीयू नहीं था, आईसीयू बनवाया। ओपीडी, वर्न यूनिट का निर्माण कराया। धनवंतरी कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया, गौरी के किनारे सडक़ बनवाई, पॉलिटेक्नीकल कॉलेज बनवाया, अकोडा में इंटर कॉलेज, बरासों पहुंच मार्ग पर पुल बनबाया। चार बार विधायक रहने पर मैंने पूरी इमानदारी से काम किया, न ठेकेदारी की, न दलाली, न रिश्वत लेकर कोई ट्रांसफर नीत पर काम किया, इस बात को हमारे क्षेत्र का हर शख्स जानता है। हमारे कार्यकर्ताओं ने फार्म भरते समय मुझसे वचन लिया है कि जनता आशीर्वाद देकर भोपाल भेजेगी। भिण्ड में भ्रष्टाचारियों की जगह काली स्कार्पियो में नहीं अब जेल में होगी। उन्होंने आगाम 17 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।