लहार भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

भिण्ड, 12 नवम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम मटियावाली खुर्द, मटियावाली बुर्जर, बडेतर, गुरीरा, पर्रायच, धौरा, केशवगढ, मडोरी, बैडा, सिंगरौली, अजनार, रुहनी, सींगपुरा में घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क किया।
भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ग्राम वासियों को पता है कि किस प्रकार से पिछले 70 सालों में कांग्रेस की सरकार ने देश में विकास नहीं सिर्फ विनाश करने का काम किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल को आप उठाकर देख लीजिए, इतनी योजनाएं हैं कि जिनके लिए अगर मैं तीन दिन भी बोलूं तो कम पडेगें। प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति के बारे में सोचा है और हर व्यक्ति के हाथों को मजबूत किया है। मुख्यमंत्री किस प्रकार से लोगों के लिए चिंतित रहते हैं इस बात का पता इससे चलता है कि धनतेरस पर अपनी बहनों के लिए 1250 रुपए डालकर उन्होंने कर्तव्य निभाया। पुराने समय में अगर किसी के घर में कोई गंभीर बीमारी हो जाती थी तो हमें इलाज के लिए पैसे उधार लेने पडते थे लेकिन आज पांच लाख तक का इलाज आयुष्मान योजना के माध्यम से हर व्यक्ति करने के लिए सक्षम है। मैं आप सब से यही निवेदन करना चाहूंगा कि आप सब अपना अमूल मत मुझे दें ताकि जिस प्रकार से लहार में 33 साल से विकास रुका हुआ, उसे विकास को मैं गति दे सकूं और लहर में हर प्रकार की सुविधा रोजगार के माध्यम ला सकूं। उन्होंने नुक्कड सभाओं के माध्यम से सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। जनसंपर्क में प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक चौधरी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नंदराम सिंह बघेल, शैलेन्द्र सिंह टप्पे, मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह राजावत, शशि भारद्वाज, डॉ. विनोद तिवारी आदि मौजूद रहे।