डॉ. गोविन्द सिंह के समर्थन में कांग्रेसियों ने दबोह में किया रोड शो

भिण्ड, 12 नवम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह के समर्थन में युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनुरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार की शाम को दबोह नगर ढोल नगाडों के साथ रोड शो किया गया। जिसमें काग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी ने अपने परिवार के साथ मौजूद रहे।
कांग्रेस का रोड शो मंगलम गार्डन खुजरी तिराहा से शुरू हुआ, जो नगर के चौक मोहल्ला, गणेश चौक, बस स्टैण्ड, कोच रोड, दुग्ध डेरी तक निकाला गया। इस दौरान अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने आम जनता से कांग्रेस के पक्ष में बोट मांगे, लोगों ने उनका जगह-जगह तिलक लगाकर स्वागत किया। कांग्रेस का यह रोड शो करीब तीन किलो मीटर तक चला। वहीं पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनुरुद्ध सिंह ने घरों, दुकानों पर पहुंचकर लोगों को कांग्रेस के वचन पत्र के बारे में बताया, साथ ही 17 नवंबर को कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील की। रोड शो में नगर परिषद अध्यक्ष विमला नरेन्द्र दुधारिया, उपाध्यक्ष हाकिम सिंह कौरव, पूर्व नप अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, सुरेश कौरव, राजपाल सिंह गुर्जर बवनपुरा, रामेश्वर कौरव, पार्षद जगमोहन लहारिया, पूर्व पार्षद शेरे पठान, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना कौरव, पार्षद सुधीर तिवारी, पूर्व सरपंच अन्नू गुर्जर, शिवकुमार अयोध्याबासी, चंद्रप्रकाश झा, संजू गुप्ता, रासबिहारी गोस्वामी, नफीस खान, रामेश्वरदयाल विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच बीरेन्द्र कौरव बडागांव, टिंकू कुरेले, रामेश्वर कुरेले, विनय अयोध्याबासी, मकबूल खान आदि नेता मौजूद रहे।