मौ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 08 नवम्बर। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए मौ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह सिकरवार ने बुधवार को पुलिस बल के साथ मौ नगर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला। विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रहे और मतदाता निडर, निर्भीक होकर मतदान कर सके, इसी उद्देश्य को लेकर बीते पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें एक सैकडा से अधिक बीएसएफ के जवानों सहित स्थानीय पुलिस जवान शामिल थे।