गोहद विधानसभा से सपा प्रत्याशी ने गांव-गांव जाकर किया जनसंपर्क
भिण्ड, 08 नवम्बर। विधानसभा सभा क्षेत्र गोहद से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ. एमएल माहौर ने अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम इकाहार, टुडीला, गुरीखा, सिंघवारी, घिरोगी आदि गांवों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी माहौर ने कहा कि गोहद विधानसभा क्षेत्र में विकास का ढोल पीटने वाले कांग्रेस भाजपा के नेताओं ने गोहद विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात कर इसे लूटने का काम किया है। क्योंकि आजादी से लेकर आज तक इस क्षेत्र से अधिकांश भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का सैहरा बांधते हुए चले आ रहे हैं। लेकिन यहां विकास आज कोसों दूर है। क्योंकि इन दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने हमेशा खुद को विकास की श्रृंखला से जोडने का काम किया है। उसी का आज यह परिणाम है कि इस क्षेत्र की जनता दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से गोहद की तस्वीर बदल देंगे। इस दौरान उनके साथ सैकडों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।