बैठक में मप्र विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु लिया संकल्प
भिण्ड, 07 नवम्बर। नियमित टीरकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नियमित टीकाकरण समीक्षा, आगामी पल्स पोलियो अभियान की चर्चा, आरआई माईक्रोप्लान टूल्स की उपयोगिता, बजट उपयोगिता तथा टीबी वैक्सीनेशन पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में संकल्प पत्र को पढकर मप्र विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बताया कि मीजल्स निर्मूलन दिसंबर 2023 के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए नियमित टीकाकरण में एमआर-1 व एमआर-2 का प्रतिशत 95 से अधिक हो, इस हेतु समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. एमएस राजावत व जिला स्तर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, अर्बन नोडल अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंध एवं ब्लॉक स्तर से समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त सेक्टर मेडिकल आफिसर, समस्त बीपीएम व बीसीएम उपस्थित रहे।