भिण्ड, 07 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत दोनियापुरा की माध्यमिक शाला में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड मनोज कुमार सरियाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर पहुंचे। कार्यक्रम में उपस्थिति स्कूल की छात्र-छात्राओं एवं स्वसहायता समूह की सदस्यों के चर्चा कर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने हेतु प्रेरित किया गया और स्कूल के बच्चों को भी अपने मम्मी-पापा को मतदान कराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बीएलओ और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को घर-घर पीले चावल देकर मतदान करने के लिए आमंत्रित करने को कहा। जिससे अधिक से अधिक लोग वोट कर सकें। उपस्थित सभी सदस्यों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आजीविका मिशन से डीपीएमअमृतलाल सिंह, बीएम कामभाव सिंह नरवरिया, माध्यमिक शाला के शिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता/ सहायिका, बीएलओ एवं सचिव ग्राम पंचायत उपस्थित रहे।