भिण्ड के सामान्य प्रेक्षक यादव ने किया एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
भिण्ड, 07 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पंकज यादव आईएएस ने जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्ष में इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया की मॉनीटरिंग कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सामान्य प्रेक्षक पंकज यादव ने एमसीएमसी कक्ष पहुंचकर नोडल प्रभारी एमसीएमसी अरुण कुमार राठौर से मीडिया सेल में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। नोडल प्रभारी एमसीएमसी ने बताया कि विभिन्न चौनलों की निरंतर मॉनीटरिंग के साथ ही सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया पर प्रकाशित होने वाली खबरों और विज्ञापनों की मॉनीटरिंग निरंतर की जा रही है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में लोक सेवा प्रबंधक भानु प्रजापति को नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक ने निर्देशित किया कि इलेक्ट्रोनिक चौनलों के साथ ही प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए। किसी भी माध्यम से पेड न्यूज का कोई मामला सामने आता है तो उसे संज्ञान में लाया जाए। इसके साथ ही विज्ञापनों पर भी सतत निगरानी की जाए। सामान्य प्रेक्षक ने एमसीएमसी के द्वारा दी जा रही अनुमति के संबंद्ध में जानकारी ली।
मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण
विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पंकज यादव ने जिला पंचायत परिसर में स्थापित मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।