एडीएम ने कम्युनिकेशन प्लान की बारीकी समझाई
भिण्ड, 07 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन के दौरान 17 नवंबर को होने वाले मतदान के एक-एक मत की जानकारी रखने और आगे तक पहुंचाने वाले कम्युनिकेशन दल के अमले को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई-दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन संबंधित कम्युनिकेशन प्लान का प्रशिक्षण दिया गया।
मतदान दिवस 17 नवंबर को निर्वाचन से जुडी प्रत्येक घटना की सूचना के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। इसमें दो पालियों में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक एवं दो बजे से रात्रि आठ बजे तक कर्मचारी तैनात रहेंगे। इन सभी कर्मचारियों को आज प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कहा कि कम्युनिकेशन प्लान के सभी नंबरों का परीक्षण मतदान दिवस से पहले अनिवार्य रूप से कर लें। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा है। मतदान दिवस के पूर्व कम्युनिकेशन प्लान के लिए तैनात कर्मचारी बीएलओ से अनिवार्य रूप से संपर्क करें। उन्हें मोबाइल से संदेश प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दें। मतदान दल के सदस्य भी एनआईसी के माध्यम से विकसित किए गए विशेष कंप्यूटर प्रोग्राम में मोबाईल से एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजेंगे। इन संदेशों का तत्काल विश्लेषण करके उनके अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करें।