वीडियोग्राफर, कंट्रोल रूम कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज

भिण्ड, 07 नवम्बर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए जिले की समस्त विधानसभाओं के वेंडर एवं वीडियोग्राफर व कंट्रोल रूम का प्रशिक्षण आठ नवंबर को सुबह 11 बजे 12.30 बजे तक जिला पंचायत सभागर भिण्ड में आयोजित होगा, संबंधितों से निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
मतदान अभिकर्ता का प्रशिक्षण कल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधान सभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए जिले की समस्त विधानसभाओं के अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण नौ नवंबर को दो पालियों में आयोजित किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि सभी विधानसभाओं के मतदान अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण नौ नवंबर को दिया जाएगा। शा. एमजेएस महाविद्याालय भिण्ड में विधानसभा क्षेत्र भिण्ड एवं अटेर के मतदान अभिकर्ताओं का प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक तथा विधानसभा क्षेत्र लहार, गोहद व मेहगांव के मतदान अभिकर्ताओं का द्वितीय पाली में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण 10 को
भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का आयोजन 10 नवंबर को किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि सभी विधान सभाओं के माइक्रो ऑब्र्जवर का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से एक बजे तक जिला पंचायत सभागार भिण्ड में दिया जाएगा।