कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क
भिण्ड, 05 नवम्बर। अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत-सत्यदेव कटारे क्षेत्र के लोगों से निरंतर जनसंपर्क करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।
अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने कहा कि अटेर विधानसभा मेरा राजनीतिक क्षेत्र नहीं अपितु मेरा परिवार है। यहां के लोगों से मेरा दिल का रिश्ता है, यहां मेरे पिताजी स्व. सत्यदेव कटारे ने क्षेत्र के लोगों की नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा की तथा कभी भी क्षेत्र के लोगों पर संकट आया तो वह आपके साथ खडे रहे। अब हम आप सबके आशीर्वाद से वही सेवाभाव का कार्य आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप सभी आशीर्वाद देंगे तो हम आपके साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे का कई स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।