भिण्ड, 03 नवम्बर। गोहद विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने नगर के वार्ड क्र.छह एवं 15 तथा मालनपुर मण्डल गांवों में जनसंपर्क के भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गोहद विधानसभा में विकास की अपार संभावना है और यहां मेरे पूर्व कार्यकाल में विकास की अनवरत श्रृंखला भी स्थापित हुई, लेकिन बीच में विकास को जाने किसकी नजर लग गई। आज गोहद विकास की दृष्टि से काफी पिछडा हुआ है। इसलिए हमें पुराने गिले-शिकवे भूलकर सिर्फ गोहद के विकास पर ध्यान देना है। एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी है जिसे स्वयं निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। वहीं भाजपा है जिसका पुराना कार्यकाल है, जिसमे विकास कार्यों की लंबी सूची है, इसलिए गोहद के विकास पर ध्यान रखकर ही मतदान करें।
राजनाथ सिंह की सभा आज
भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य के समर्थन में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की चार नवंबर को खनेता गांव एवं गोहद चोराहा पर रथ सभा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही खनेता से बिरखडी तक रोड शो करेंगे। यह जानकारी यात्रा प्रभारी कमल सिंह तोमर ने दी।