भाजपा की चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री बघेल
भिण्ड, 03 नवम्बर। लहार विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू के समर्थन में भारत सरकार परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल शुक्रवार को सरस्वती शिशु मन्दिर दबोह परिसर में चुनावी आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवराज यादव ने किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने सभा को शायराना अंदाज में संबोधित करते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि लहार विधायक सुधर जाओ, जो घटना मैंने देखी यह बहुत शर्मनाक है, उन्होंने सभी से एक हो जाने की अपील की। साथ ही कहा कि जो गलतियां हुई है उन्हें भूल जाएं। उन्होंने मध्य प्रदेश की सरकार की जनहितैषी योजना पर कहा कि विश्व की लाडली लक्ष्मी योजना बन गई है, कहीं भी ऐसी योजना देखने को नहीं मिलती है। मप्र में लाडली बहना तो उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर पर प्रकाश डाला और भावुक हो गए, मैंने भिण्ड जिला खुद चुना है, जिसका मुझे प्रभारी बनाया गया है, मप्र में जिस तरह से भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसदों और केन्द्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है। उससे साफ है कि चुनाव में चेहरा मोदी का ही है। कोई कुछ भी कहे, लेकिन पार्टी में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ही चलेगी। भाजपा ने मप्र में सामूहिक नेतृत्व का दांव चला है, राज्य में सियासत गरमा गई है। वरिष्ठ नेता, सांसद और केन्द्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारने से पार्टी के पास सीएम के कई चेहरे होंगे, जिससे पार्टी को किसी चेहरा विशेष पर निर्भर नहीं रहना होगा।
उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह महेरी बनाने के लिए छाज को फेटा जाता है और दलिया को आकारा जाता है, वैसे ही लहार में छाज फिट चुका है, आपको 17 तारीख को भाजपा प्रत्याशी के सामने वाला बटन दवाना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिरयानी में स्वाद के लिए तेज पत्ता डाला जाता है। जब बिरयानी बन जाती है तो उस तेज पत्ते को निकाल कर बहार फेंक दिया जाता है। यही हाल लहार विधायक का है। उनके काम निकलने के बाद आप लोगों को बहार का फेंक दिया जाता है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को चुने जो आपको सम्मान दे आपके सुख दुख में साथ रहे।
डॉ. राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि मैंने लहार विधानसभा को गोद लिया, मेरी प्रतिष्ठा है, मुझे लहार की जिम्मेदारी मिली है, इस इतिहास को बदलना है, आने वाली 17 नवंबर को कमल का बटन दवाकर भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं।
भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशहित में कार्य करती है, लहार विधानसभा में 35 साल से कांग्रेस का विधायक लहार क्षेत्र की जनता को प्रताडित करने का काम कर रही है, यह आज से नहीं जब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी यही होता था। बीते रोज देवरा गांव दलबीर बघेल, रमेश कुशवाह के साथ घटना घटी यह ताजा उदारण है। इस बार लहार विधायक का अंत आ गया है। उन्होंने कहा कि मेरी खामोशी को मेरी बुझदिली न समझें ,काग्रेस का अंत हम नहीं आप सभी करोगे 17 तारीक को। मैं अम्बरीश शर्मा बचन देता हूं कि लहार क्षेत्र की जनता को कभी निराश नहीं होने दूंगा।
इस दौरान नृपेन्द्र सिंह जूदेव (राजा साहब), रमेश कुशवाह असवार, दलबीर बघेल देवरा, मातादिन बघेल देवरी, सुघर सिंह बघेल, ख्च्चे पाल, मातादीन कमरेलिया, अंजनी कुरचानिया, केशव गुप्ता, राजेन्द्र गुर्जर, रामकुमार यादव, दबोह मण्डल के महामंत्री रावसहाब गुर्जर, रविन्द खटीक, लालता कुशवाह, संजीव यादव, पूर्व मण्डल महामंत्री जसवंत दोहरे, राजेन्द्र यादव, शिब्बी गोस्वामी, ब्रजेन्द्र गुर्जर, शरद खेमरिया, संतोष यादव, मौजूद रहे।