लोकसेवा कंट्रोल रूम वर्तमान में एकीकृत जिला निर्वाचन कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर के रूप में कार्यरत

निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए 1950 पर संपर्क करें

भिण्ड, 01 नवम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला प्रबंधक लोकसेवा एवं नोडल अधिकारी लोकसेवा कंट्रोल रूम वर्तमान में एकीकृत जिला निर्वाचन कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर के रूप में कार्यरत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में कंट्रोल रूम में वर्तमान में सी-विजिल 1950 एवं एनजीआरएस ऑफलाइन शिकायत शाखा, सिंगल विण्डो, वेब मैनेजमेंट तथा कोर कंट्रोल रूम कॉलिंग डेस्क डेडिकेटेड हेल्पडेस्क संचालित हैं। किसी भी प्रकार की आपातकालीन शिकायत एवं जानकारी हेतु 07534-230061, 07534-230062, 07534-230063 दूरभाष नंबर पर जिला के कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।