निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो प्राचार्यों को नोटिस जारी

भिण्ड, 01 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने शा. उमावि भवनपुरा के प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत प्राथमिक शिक्षक भुवनेश्वरी शाप्रावि अहेंती का स्थानांतरण माह अगस्त 2023 में उनके गृह जिला बालाघाट में हो गया था। उक्त कर्मचारी भुवनेश्वरी का नाम सीईएमएस पोर्टल पर कर्मचारी डाटा में दर्ज क्यों किया गया तथा इसकी सूचना समय पर निर्वाचन कार्यालय को क्यों नहीं दी गई। वहीं शा. उत्कृष्ट उमावि गोहद के प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत प्राथमिक शिक्षकरेखा प्रजापति शा. उत्कृष्ट उमावि गोहद का निधन एक सितंबर 2023 को हो चुका था, लेकिन इसकी सूचना आपने निर्वाचन कार्यालय को विलंब से 30 अक्टूबर को दी।
प्राचार्यों उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता, व्यवधान डालने का घोतक है। आपके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर आदेशों की अव्हेलना की है। इसलिए क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएं। उक्त संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अंदर सप्रमाण प्रस्तुत करें, जबाब प्राप्त न होने की दशा में यह मान लिया जाएगा कि अधिरोपित आरोप आपको स्वीकार है या संतोषप्रद जबाब प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध उपरोक्तानुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।