सर्किट हाउस में मिलेंगे भिण्ड, मेहगांव व लहार के सामान्य प्रेक्षक

भिण्ड, 30 अक्टूबर। विधान सभा निर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पंकज यादव आईएएस मो. 7987594319 भिण्ड पहुंच गए हंै, सर्किट हाउस भिण्ड में ठहरे हुए हैं, सामान्य प्रेक्षक से आमजन सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य मुलाकात कर सकेगें। लाइजनिंग अधिकारी रामसुजान शर्मा उप-संचालक कृषि मोबाइल नं.9131450904 को बनाया गया है।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र लहार के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कन्हूराज एच. बगाटे आईएएस मोबाइल नं.7987595807 भिण्ड पहुंच गए हंै, सर्किट हाउस भिण्ड में रुके हुए है, सामान्य प्रेक्षक से आमजन सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य मुलाकात कर सकेगें। लाइजनिंग अधिकारी डीके शर्मा एई जनपद रौन मोबाइल नं.9827355894 को बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक कृष्ण कुमार सिंह आईएएस मो. 9244500188 सर्किट हाउस भिण्ड में ठहरे हुए हैं, सामान्य प्रेक्षक से आमजन सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य मुलाकात कर सकेगें। लाइजनिंग अधिकारी विपिन सोनकर ईई पीआईयू मोबाइल नं.9926766268 को बनाया गया है।