भिण्ड, 30 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त किए गए प्रेक्षक का जिले में आगमन हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र गोहद अजा के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक नवदीप शुक्ला आईएएस 2013 मोबाइल नं.93998-55464 का आगमन हो चुका है। सामान्य प्रेक्षक सूर्या फेक्ट्री मालनपुर के रेस्ट हाउस में रुके हुए हैं। सामान्य प्रेक्षक से आमजन सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य मिल सकेगें। सामान्य प्रेक्षक शुक्ला के लाइजनिंग अधिकारी अमित शर्मा जीएमडीआईसी मोबाइल नं.76974-99700 को बनाया गया है।
सर्किट हाउस भिण्ड में रुके हैं अटेर के सामान्य प्रेक्षक
विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक का जिले में आगमन हो चुका है। प्रेक्षक मोहम्मद रोशन आईएएस 2015, मोबाइल नं.7987588405 है। सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद रोशन सर्किट हाउस भिण्ड में ठहरे हैं, उनसे आमजन सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य सर्किट हाउस में मुलाकात कर सकेगें। सामान्य प्रेक्षक के लाइजनिंग अधिकारी डीएमओ अमित गुप्ता मोबाइल नं.9977710986 को बनाया गया है।