भिण्ड, 29 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए एसडीओपी हेडक्वार्टर संजय सिंह एवं थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने ऊमरी के स्टाफ सहित अटेर एवं भिण्ड विधानसभा के विभिन्न गांव के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही गांव में घूम कर कमजोर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।