पेंशनर एसोसिएशल ने ग्वालियर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दीपावली से पूर्व 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की

भिण्ड, 28 अक्टूबर। पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ग्वालियर द्वारा पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह नेतृत्व में मुख्य सचिव मप्र शासन के नाम ग्वालियर कलेक्टर के माध्यम से मांग पत्र सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि केन्द्र के पेंशनर्स के समान 46 प्रतिशत महंगाई राहत राज्य के पेंशनर्स को दिए जाने की मांग की गई है तथा दीपावली के पूर्व निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त कर स्वीकृत करने मुख्य सचिव मप्र शासन से निवेदन किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई हैं कि 32 माह का लंबित एरियर एवं 27 माह का लंबित एरियर का भुगतान तुरंत कराएं। छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम अधिनियम धारा 49(6) को बिलोपित कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में आरपी शर्मा, भंवर सिंह जादौन, नंदकिशोर गोस्वामी, डॉ. प्रीतम सिंह कुशवाहा, जोगेन्द्र सिंह भदौरिया, ओपी अजमेरिया, अजमेर सिंह रावत, रामशंकर हरदेनिया, पुरुषोत्तम ओझा, कालीचरण दीक्षित, हरिसिंह भदौरिया, वासुदेव कौरव आदि उपस्थित रहे।