घर में घुसकर की बघेल दंपत्ति के साथ मारपीट, प्रकरण दर्ज

विधायक प्रतिनिधि ने कांग्रेस को वोट देने का बनाया दबाब
रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा का मामला

भिण्ड, 28 अक्टूबर। लहार विधानसभा के रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरा में देर रात विधायक प्रतिनिधि अपनी पार्टी के लिए बोट मांग रहे थे। उसी के चलते वे दलवीर बघेल के घर पहुंचे और उसकी कुंदी खटकाई तो उसने गेट खोले, तो युवा नेता कांग्रेस को वोट देने का दबाब बनाने लगे। जब फरियादी ने बोला कि वोट हमारा अधिकार है, हम जिसको मन होगा देंगे। तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डण्डे से उसकी मारपीट करना शुरू कर दी। जिसको सुनकर फरियादी की पत्नी सुमन बघेल दौडी और अपने पति को बचाने की कोशिश की पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी और दोनों को अधमरा करके चले गए। फरियादी डरते-डरते 100 डायल सेवा का उपयोग कर थाने पहुंचा और थाना प्रभारी रावतपुरा को आपबीती सुनाई। जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए मानवेन्द्र उर्फ मोंटी सिंह पुत्र बचान सिंह, शिवाजी पुत्र टीकम सिंह, कपूर सिंह पुत्र लाखन सिंह भदौरिया, चेनुसिंह पुत्र कुक्कू सिंह, अरुण उर्फ अन्नू पुत्र लोकेन्द्र सिंह, कल्लू पुत्र पर्वत सिंह के खिलाफ धारा 452, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
घटना की खबर लगते भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा पीडित परिवार की मदद करने के लिए रावतपुर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। उधर वरिष्ठ नेता रसाल सिंह भी पीडित परिवार के घर पहुंचे, उन्होंने भी पीडित बघेल परिवार से कहा कि प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग से शिकायत कर मदद कराई जाएगी।