आपका एक बोट लिखेगा गोहद की तकदीर : आर्य

भाजपा प्रत्याशी ने गोहद में किया जनसंपर्क

भिण्ड, 28 अक्टूबर। गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने शनिवार को गोहद नगर वार्ड क्र.09, 10, 11 तथा ग्रामीण क्षेत्र में सड, गिरगांव, असोइ आदि गांव में जनसपंर्क कर जनता से भाजपा को विजयी बनाने की अपील कीञ
उन्होंने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव गोहद के भविष्य तय करेगा, हमें पूर्व चुनाव में कई गई गलती से सबक लेना है, हमें न तो बहकावे में आना है और ना ही गुमराह होना है, हमें आपसी मतभेद भूलकर सिर्फ और सिर्फ नगर के हित का ध्यान रखना अपनी जन्मभूमि के विकास रूपी श्रंगार का ध्यान रखना है। गोहद भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य को जनसंपर्क के दौरान व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण तथा फलों से तौलकर कर स्वागत किया जा रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं।