भाजपा छोड कर कई लोग हुए कांग्रेस में शामिल

भिण्ड, 28 अक्टूबर। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की कार्यशैली एवं कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर आधा दर्जन लोग कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। लहार विधानसभा के ग्राम खुर्द, मढैया, कुवरपुरा, चंदौक से रामवीर सिंह रामस्वरूप सिंह, कोकसिंह, पूर्व सरपंच कुंवरपाल सिंह, शिवम राजावत, हृदेश, अंकुर सिंह, अंकुर शर्मा आदि लोग भाजपा छोड कर डॉ. गोविन्द सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए।