भिण्ड, 28 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजमोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर अपनी उम्मीदवारी की जानकारी दी।
ग्राम पंचायत बहुआ के ग्राम अमृतपुरा निवासी ब्रजमोहन शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें समाजवादी पार्टी से मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। वे 30 अक्टूबर सोमवार को समाजवादी पार्टी ने अनामा नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों को अधिक से अधिक संख्या में सोमवार को सुबह 10 बजे जनक गार्डन ग्वालियर रोड मेहगांव पर उपस्थित होने की अपील की।