पुताई करते समय मकान से गिरे मजदूर की उपचार के दौरान मौत

भिण्ड, 27 अक्टूबर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत हनुमान रोड मेहगांव में मकान की पुताई करते समय नीचे गिरने से घायल हुए मजदूर की ग्वालियर में उपचार के दौरान के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मेहगांव थाने में पदस्थ आरक्षक पदम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत तीन अक्टूबर को सुभाष पुत्र प्रेमनारायण शर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सूरजपुरा थाना सुरपुरा, हनुमान रोड मेहगांव स्थित जयपाल के मकान की पुताई करते समय नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका उपचार बिरला अस्पताल ग्वालियर में चल रहा था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।